आईपीएल 2024 के 30वें मैच में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना
आरसीबी को उसी के घर में हराना बेहद मुश्किल
चंडीगढ, 15 अप्रैल (विश्ववार्ता) आईपीएल 2024 का 30वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमों के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह भिड़ंत बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगी। दोनों टीमों के बीच आंकड़ों की बात करें तो अब तक बेंगलुरु और हैदराबाद के बीच कुल 23 मुकाबले खेले गए हैं। इसमें से बेंगलुरु ने 10 और हैदराबाद ने 12 मैच जीते हैं। दोनों के बीच चिन्नास्वामी में आठ मैच खेले गए हैं। इसमें से बेंगलुरु ने पांच और हैदराबाद ने दो मैच जीते हैं। एक मैच बेनतीजा रहा है। आईपीएल के इस सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद का प्रदर्शन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से काफी बेहतर रहा है। लेकिन उनके लिए आरसीबी को उसी के घर में हराना काफी मुश्किल रहने वाला है।