आईपीएल-2024, आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच बडा मुकाबला
दोनो के लिए जीत से कम कुछ मंजूर नही, जानें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
स्टार बल्लेबाज कोहली है जबरदस्त फार्म मे
चंडीगढ, 4 मई (विश्ववार्ता) आईपीएल-2024 मे आज बडा मुकाबला देखने को मिलेगा जिसमे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस दोनों टीमे दो दो हाथ करने के लिए पूरी तरह तैयार है। दोनो टीमो के लिए यह मुकाबला करो या मरो वाला बना हुआ है। आरसीबी भले ही अंक तालिका में सबसे नीचे चल रही है, लेकिन समीकरणों के आधार पर अभी भी प्लेऑफ की दौड़ में बनी हुई, जबकि गुजरात को अगर नॉकआउट में पहुंचने की संभावनाओं को जिंदा रखना है तो उसे हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। इस सीजन 500 रन बना चुके आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की नजरें एक बार फिर ऑरेंज कैप की दौड़ में आगे निकलने पर होंगी। आरसीबी के लिए सबसे बड़ी चिंता गेंदबाजों की खराब फॉर्म है। मोहम्मद सिराज, यश दयाल, कर्ण शर्मा और स्वप्निल सिंह कोई भी प्रभावित नहीं कर सका है। बल्लेबाजों की मददगार चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच पर उन्हें गुजरात के बल्लेबाजों पर अंकुश लगाना होगा। आरसीबी की टीम 10 मैचों में छह अंक लेकर सबसे नीचे मौजूद है, जबकि शुभमन गिल की अगुआई वाली गुजरात टाइटंस के 10 मैचों में आठ अंक हैं और वह तालिका में आठवें स्थान पर काबिज है। चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स की पिछले मैच में हार के बाद इन दोनों टीमों की उम्मीदें बंधी हैं। आरसीबी और गुजरात को अगरे प्लेऑफ की दौड़ में बने रहना है तो दोनों को दूसरी टीमों के नतीजों पर निर्भर होने के बजाए खुद के अभियान को ढर्रे पर लाना होगा।