आंध्र प्रदेश की दवा फैक्टरी में धमाका,अब तक इतने लोगों की मौत से मचा हडकंप
बचाव व राहत कार्य जारी
चंडीगढ, 22 अगस्त (विश्ववार्ता) आंध्र प्रदेश के अनकापल्ली जिले में देर रात को दवा बनाने वाली एक फैक्टरी में भीषण धमाका हो गया. इस हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई, वहीं, 40 लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार, जिस फैक्टरी में धमाका हुआ है, वहां दो पालियों में 381 कर्मचारी काम करते हैं.वहीं आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने अच्युतपुरम फार्मा कंपनी दुर्घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए है।
जिलाधिकारी ने बताया कि कारखाने में फंसे 13 लोगों को बचा लिया गया है। इस बीच मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने लोगों की मौत पर दुख जताया है। एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि सरकार मृतक श्रमिकों के परिवारों के साथ खड़ी रहेगी।
धमाका लंच के समय हुआ जिसमें 50 से ज्यादा लोग इस हादसे की चपेट में आ गए आंध्र प्रदेश के अनकापल्ली जिले में बुधवार को दवा बनाने वाली एक फैक्टरी में भीषण हादसा हो गया। बता दें कि हादसा दोपहर करीब 2:15 बजे हुआ था. स्थानीय प्रशासन के मुताबिक, हादसे के समय यूनिट में फंसे 13 लोगों को बचा लिया गया है. आग लगते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची और राहत-बचाव कार्य में जुट गईं. वहीं, घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।