अवैध खनन मामले में पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में ED का बड़ा एक्शन
122 करोड़ रुपये की 145 प्रॉपर्टीज अटैच
चंडीगढ, 13 अगस्त (विश्ववार्ता) अवैध खनन मामले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का बड़ा एक्शन देखने को मिला है। ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के तहत कार्रवाई करते हुए हरियाणा-चंडीगढ़ और पंजाब के विभिन्न हिस्सों में स्थित 122 करोड़ रुपये की 145 प्रॉपर्टीज अटैच की हैं। इन प्रॉपर्टीज में 100 एकड़ से अधिक की एग्रीकल्चर लैंड भी शामिल है। इसके अलावा कमर्शियल लैंड और बिल्डिंग्स इत्यादि सहित 145 नॉन मूवेबल प्रॉपर्टीज जब्त की गईं हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की तरफ से इस कार्रवाई की आधिकारिक जानकारी दी गई है। ईडी ने इन प्रॉपर्टीज से संबन्धित लोगों के नामों की भी जानकारी दी है।
ED ने सोनीपत से कांग्रेस के विधायक सुरेंद्र पंवार, पूर्व इनेलो विधायक दिलबाग सिंह और दूसरे आरोपियों की 122 करोड़ की प्रॉपर्टीज अवैध खनन मामले में अटैच की हैं। ईडी की तरफ से बताया गया कि, ईडी गुरुग्राम ने अवैध खनन मामले में दिलबाग सिंह (पूर्व विधायक, यमुनानगर), सुरेन्द्र पंवार (विधायक सोनीपत), इंद्रपाल सिंह, मनोज वाधवा, कुलविंदर सिंह (पीएस बिल्डटेक), अंगद सिंह मक्कड़, भूपिंदर सिंह और उनके सहयोगियों से संबंधित गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत, करनाल, यमुनानगर, चंडीगढ़, पंचकूला और पंजाब और हरियाणा के अन्य जिलों में स्थित एग्रीकल्चर लैंड (100 एकड़ से अधिक कृषि भूमि), कमर्शियल लैंड और बिल्डिंग्स आदि सहित लगभग 122 करोड़ रुपये की 145 नॉन मूवेबल प्रॉपर्टीज (अचल संपत्तियां) जब्त की हैं।