अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में किसकी होगी सरकार ?
मतगणना हुई शुरू
चंडीगढ़, 2 जून (विश्ववार्ता):अरुणाचल प्रदेश की 50 विधानसभा सीट के लिए हुए चुनाव में 133 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज हो जायेगा क्योकि मतगणना शुरू हो चुकी हेै। । सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) राज्य की 60 सदस्यीय विधानसभा में पहले ही 10 सीट निर्विरोध जीत चुकी है। इसने 2019 के चुनाव में 41 सीट पर जीत दर्ज की थी। रविवार सुबह छह बजे मतों की गिनती शुरू होगी और दोपहर तक अंतिम नतीजे आने की उम्मीद है।
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पवन कुमार सेन ने कहा कि 50 विधानसभा सीट के लिए हुए चुनाव की मतगणना 24 केंद्रों पर होगी जिनका प्रबंधन 2,000 अधिकारी करेंगे. उन्होंने कहा कि सभी मतगणना केंद्रों पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है. अधिकारियों के अंतिम दौर के प्रशिक्षण सहित मतगणना की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. सेन ने कहा कि सभी मतगणना केंद्रों पर मीडिया केंद्र स्थापित किए जाएंगे।
सिक्किम में बीजेपी, कांग्रेस और सिटीजन एक्शन पार्टी-सिक्किम (CAP-S) के उम्मीदवार भी मैदान में हैं. अधिकारियों ने बताया कि गंगटोक जिले में नौ, नामची में सात, पाकयोंग में पांच, सोरेंग और ग्यालशिंग में चार-चार और मंगन में तीन सीटों के लिए मतगणना की तैयारी कर ली गई है.