अमेरिकी टीम ने क्रिकेट जगत में मचाया तहलका
अमेरिका ने फिर दूसरे दूसरे टी20 मैच में भी बांग्लादेश को हराया
मेजबान टीम ने जीती सीरीज और रच दिया इतिहास
चंडीगढ, 24 मई (विश्ववार्ता) अमेरिका ने टेक्सास में खेले गए तीन मैचों की टी20 सीरीज़ के दूसरे मैच में बांग्लादेश को 6 रन से हराकर सीरीज़ पर 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है। यह अमेरिका की किसी टेस्ट दर्जा प्राप्त देश के खिलाफ पहली टी20 सीरीज जीत है। इस जीत में अली खान ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 3 विकेट लिए और अमेरिका को जीत दिलाई। इससे पहले पहले मैच में भी अमेरिका ने जीत हासिल की थी।
दरअसल तीन टी20 मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में अमेरिका ने बांग्लादेश को पीटकर अब 2-0 से सीरीज पर अजेय बढ़त बना ली है। बांग्लादेश के खिलाफ इस मुकाबले में अमेरिका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 144 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में बांग्लादेशी टीम 19.3 ओवर में 138 रन बनाकर ढेर हो गई। इस तरह अमेरिका ने लगातार दो टी20 मैचों में जीत दर्ज कर बांग्लादेश को शर्मसार कर दिया।
अमेरिका के गेंदबाजों ने खासकर डेथ ओवरों में शानदार गेंदबाजी की। अली खान ने अपने तीनों विकेट इसी दौरान लिए। वहीं सौरभ नेत्रावलकर ने 19वें ओवर में एक विकेट लिया। यह जीत अमेरिका के लिए अगले महीने होने वाले टी20 विश्व कप से पहले बड़ा हौसला बढ़ाने वाली है। वहीं बांग्लादेश के लिए ये बड़ी निराशा है।
बांग्लादेश की शुरुआत रही खराब
बांग्लादेश 145 रन के लक्ष्य का पीछा शुरुआत से ही नहीं कर पाया। पावरप्ले के अंदर ही उसने 2 विकेट गंवा दिए। इसके बाद कप्तान नजमुल होसेन शांतो और तोहिद हृदोय के बीच 48 रन की साझेदारी बनी लेकिन इसके बाद बांग्लादेश लगातार विकेट गंवाता रहा। शाकिब अल हसन ने टीम को जीत दिलाने की कोशिश की लेकिन अली खान ने 18वें ओवर में उन्हें आउट कर अमेरिका की वापसी करा दी।
टॉस हारकर पहले गेंदबाजी करने उतरे बांग्लादेश के लिए रिषद हुसैन ने सबसे किफायती गेंदबाजी की। उन्होंने 21 रन देकर 2 विकेट लिए। वहीं मुस्तफिजुर रहमान और शोरिफुल इस्लाम ने भी 2-2 विकेट लिए। अमेरिका के लिए कप्तान मोनांक पटेल ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए जबकि उप-कप्तान आरोन जोंस ने 35 रन बनाए, लेकिन टीम एक अच्छी शुरुआत को भुना नहीं सकी।