अमेरिका-भारत के NSA की आज बैठक
अमेरिकी एनएसए iCET समीक्षा के लिए आज आएंगे भारत
चंडीगढ, 17 जून (विश्वकप): अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) जेक सुलिवन सोमवार यानी आज भारत आएंगे।, भारत-अमेरिका द्विपक्षीय संबंधों को अगले स्तर पर ले जाने के लिए आजअमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन क्रिटिकल एंड इमर्जिंग टेक्नोलॉजीज पहल की बहुप्रतीक्षित दूसरी बैठक के लिए एनएसए अजीत डोभाल से मुलाकात करेंगे।
दोनों देशों के NSA की ये बैठक 17-18 जून को होगी. शीर्ष सरकारी अधिकारियों के मुताबिक, आईसीईटी की मुख्य बैठक का आयोजन सोमवार और मंगलवार को किया जाएगा। जिसमें 31 जनवरी, 2023 को वाशिंगटन बैठक में विचार की गई सभी परियोजनाओं की समीक्षा पर ध्यान केंद्रित रहेगा. जिसमें तेजस मार्क II लड़ाकू विमानों के लिए GE-414 जेट इंजन की प्रौद्योगिकी का ट्रांसफर भी शामिल है।
बता दें कि सुलिवन पहले फरवरी में भारत आने वाले थे, लेकिन अमेरिकी प्रतिबद्धताओं के कारण यह संभव नहीं हुआ। इसलिए वार्षिक समीक्षा बैठक 17-18 जून के लिए पुनर्निर्धारित की गई थी। इस बैठक के बाद दोनों देश एक संयुक्त बयान देंगे, जिसमें आईसीईटी तंत्र की प्रगति और महत्व पर जोर दिया जाएगा। द्विपक्षीय वार्ता के दौरान पश्चिम एशिया की स्थिति पर भी चर्चा होने की उम्मीद है।