अमेरिका के दौरे पर आज जाएंगे विदेश मंत्री एस जयशंकर
इन मुद्दों पर हो सकती है अहम चर्चा
चंडीगढ़, 24 दिसंबर (विश्ववार्ता):विदेश मंत्री एस. जयशंकर आज से अमेरिका की छह दिवसीय यात्रा पर रहेंगे। डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद भारत की ओर से अमेरिका की यह पहली उच्च स्तरीय यात्रा होगी। अमेरिका के दौरे में जयशंकर प्रमुख द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करने के लिए अपने समकक्ष से मिलेंगे।
एस जयशंकर मंगलवार से 6 दिनों की यात्रा पर अमेरिका जाने वाले हैं। विदेश मंत्री जयशंकर प्रमुख द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करने के लिए अपने अमेरिकी समकक्षों से मुलाकात करेंगे। विदेश मंत्रालय ने जानकारी दी है कि एस जयशंकर अमेरिका में स्थित भारत के महावाणिज्य दूत के एक सम्मेलन की भी अध्यक्षता करेंगे।
बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद ये पहला मौका है जब भारत की ओर से अमेरिका के लिए कोई उच्च स्तरीय यात्रा होने जा रही है। डोनाल्ड ट्रंप ने चुनाव में उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को मात दी है। वह आगामी 20 जनवरी को अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे।