अमृतपाल सिंह के बाद अब उसका करीबी भी लड़ेगा चुनाव
बेटे आकाशदीप ने इंस्टाग्राम पर वीडियो अपलोड करके की घोषणा
खालिस्तानी समर्थक प्रधानमंत्री बाजेके के बेटे ने एक वीडियो जारी कर कहा कि मेरे पिता जेल से चुनाव लड़ेंगे। वीडियो में सिख संगत से भी उनका साथ देने की अपील की गई है। बाजेके किसान आंदोलन में भी काफी सक्रिय रहा था। दरअसल, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने गिद्दड़बाहा सीट से विधानसभा चुनाव जीता था। अब उनके सांसद बनने के बाद इस सीट पर विधानसभा चुनाव होना है। अब प्रधानमंत्री बाजेके के चुनाव लड़ने की घोषणा ने पंजाब की सियासत को गरमा दिया है।
बता दें कि असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद अमृतपाल सिंह ने लोकसभा चुनाव लड़ा और खडूर साहिब सीट से भारी मतों से जीत हासिल की। वहीं, फरीदकोट से इंदिर गांधी की हत्या के आरोपी के बेटे खलिस्तानी समर्थक सरबजीत सिंह खालसा ने भी आजाद उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा और सांसद बने। अब देखने वाली बात है कि इन दोनों की तरह भगवंत सिंह बाजेके को जीत मिलती है या नहीं।