अमृतपाल सिंह की NSA के खिलाफ याचिका पर पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट में आज सुनवाई
अमृतपाल सिंह की याचिका में क्या कहा गया ?
चंडीगढ, 31 जुलाई (विश्ववार्ता) खडूर साहिब सीट से सांसद निर्दलीय सांसद अमृतपाल सिंह की राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) की समय सीमा बढ़ाने के खिलाफ लगाई गई याचिका पर आज सुनवाई होगी। पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में जैसे ही याचिका पर सुनवाई हुई सरकारी वकील की तरफ से कहा गया कि याचिका में अमृतपाल सिंह के माता-पिता की आयु और उनका पता सही नहीं है. इसी तकनीकी रूप से सही किया जाए. इसपर अमृतपाल सिंह की वकील की तरफ से सही कराने का समय मांगा गया। इसको लेकर हाईकोर्ट ने अब इस मामले की सुनवाई की तारीख 31 जुलाई तय की है।
दरअसल, अमृतपाल सिंह को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत गिरफ्तार किया गया था. एक साल हो जाने के बाद एनएसए की अवधि बढ़ा दी गई. इसको लेकर अमृतपाल की तरफ से याचिका दायर कर कहा गया है कि उनके खिलाफ की गई कार्रवाई पूरी तरह असंवैधानिक है. उनकी आजादी को असमान्य और क्रर तरीके से छीना गया है।
क्या अमृतपाल सिंह की सांसदी को भी खतरा ?
वहीं दूसरी तरफ निर्दलीय सांसद अमृतपाल सिंह की सांसदी को उनके सामने चुनाव लड़ने वाले निर्दलीय उम्मीदवार विक्रमजीत सिंह ने हाईकोर्ट में चुनौती दी है। अमृतपाल की सांसदी के खिलाफ दायर याचिका में विक्रमजीत सिंह की तरफ से गया है कि अमृतपाल ने चुनावी नामांकन के दस्तावेज में कई जानकारियों को छुपाया है. हाईकोर्ट में इस याचिका पर 5 अगस्त को सुनवाई होनी है।
बता दें कि अजनाला थाने पर साथियों के साथ मिलकर हमला करने के मामले में अमृतपाल सिंह पर केस दर्ज किया गया था. पुलिस 18 मार्च 2023 को जब उसे पकड़ने के लिए पहुंची तो अमृतपाल सिंह उन्हें चकमा देकर फरार हो गया था. इसके बाद 23 अप्रैल 2023 को पुलिस ने अमृतपाल सिंह को मोगा जिले के रोडे गांव से गिरफ्तार किया था।