अमरनाथ यात्रा के समापन के अवसर पर आज विशेष ‘छड़ी मुबारक’ अनुष्ठान …
जानें क्या है छड़ी मुबारक ?
चंडीगढ, 19 अगस्त (विश्ववार्ता) श्री अमरनाथ यात्रा सोमवार को पवित्र छड़ी और विशेष पूजा के साथ संपन्न हो जाएगी। इस वर्ष यात्रा ने रिकॉर्ड बनाया है। पिछले दो दशक में चौथी बार ऐसा हुआ है, जब बाबा बर्फानी के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या पांच लाख से अधिक है। सोमवार को ही श्री बाबा बूढ़ा अमरनाथ यात्रा भी संपन्न होगी।
रक्षाबंधन पर पूरी होगी यात्रा
भगवान शिव की पवित्र गदा, जिसे छड़ी मुबारक के नाम से भी जाना जाता है. इस साल यात्रा की शुरुआत 29 जून से हुई थी. जिसके बाद यात्रा का पारंपरिक ढंग से पूजा अर्चना के साथ अमरनाथ गुफा में ले जाया जाएगा. जिसके साथ ही यात्रा का समापन होगा. अमरनाथ मंदिर पवित्र छड़ी के संरक्षक महंत दीपेंद्र गिरी ने बताया कि एक रात रुकने के बाद छड़ी मुबारक रविवार सुबह श्रावण शुक्ल पक्ष चतुर्दशीके मौके पर शेषनाग शिविर से पंचतरणी शिविर के लिए रवाना हुई. इसके बाद पवित्र छड़ी साधुओं के एक समूह के साथ 14,800 फुट की ऊंचाई पर स्थित महागुन्स टॉप को पार कर गई थी. महागुन्स टॉप स्वामी अमरनाथ जी के पवित्र मंदिर के मार्ग में सबसे ऊंची चोटी है. छड़ी मुबारक को सोमवार सुबह श्रावण पूर्णिमा के मौके पर पवित्र गुफा में ले जाया जाएगा और वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पारंपरिक पूजा और अनुष्ठान किए जाएंगे।
क्या है छड़ी मुबारक?
छड़ी मुबारक को भगवान शिव का प्रतीक माना जाता है. यह एक धार्मिक परंपरा है. इस चांदी की छड़ी को बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है. ऐसी मान्यता है कि इस छड़ी में भगवान शिव की अलौकिक शक्तियां निहित हैं. कहा जाता हैं कि महर्षि कश्यप ने यह छड़ी भगवान शिव को इस आदेश के साथ सौंपी थी कि इसे प्रति वर्ष अमरनाथ लाया जाए।