अफ्रीकी देश कोमोरोस के झंडे वाला एक तेल टैंकर ओमान के तट पर डूबने के बाद लापता
जहाज पर 13 भारतीय समेत 16 क्रू मैंबर्स सवार थे
चंडीगढ, 18 जुलाई (विश्ववार्ता) ओमान के पास समुद्र में डूबे तेल टैंकर जहाज के 9 क्रू मैंबर्स को सुरक्षित बचा लिया गया है।’जहाज पर कुल 16 सदस्य थे, जिनमें से 7 अभी भी लापता हैं।’बचाए गए 9 लोगों में 8 भारतीय और 1 श्रीलंकाई नागरिक है. अभी भी जो 7 क्रू मैंबर्स लापता हैं, उनमें से 5 भारतीय और 2 श्रीलंका के हैं, जिनकी तलाश अभी भी जारी है।’
ओमान में तेल के टैंकर के डूबने की जानकारी मिलते ही भारतीय नौसेना के युद्धपोत INS तेग को राहत और बचाव कार्य के लिए भेज दिया गया था. INS तेग के साथ समुद्र गस्ती विमान P-8I भी राहत और बचाव कार्य में जुट गया था. ओमान की ओर से भी राहत और बचाव कार्य चलाया जा रहा था. जानकारी के मुताबिक तेल का जो टैंकर ओमान के पास डूबा है, उस पर कोमोरोस का झंडा लगा हुआ था