अनसूया सेनगुप्ता ने 77वें कान फिल्म फेस्टिवल रचा इतिहास
बनी बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीतने वाली पहली भारतीय महिला
चंडीगढ, 26 मई (विश्ववार्ता) अनसूया सेनगुप्ता ने 77वें कान फिल्म फेस्टिवल में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीतकर इतिहास रच दिया है। वे पहली भारतीय अदाकारा हैं, जिन्होंने यह अद्भुत उपलब्धि अपने नाम की है। उनकी इस जीत से फिल्म इंडस्ट्री के सितारे भी झूम उठे और सोशल मीडिया पर अभिनेत्री की जमकर तारीफ की।
कोलकाता की रहने वाली अनसूया सेनगुप्ता इस प्रतिष्ठित फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीतने वाली पहली भारतीय बन गई हैं। उन्हें ये अवॉर्ड फिल्म ‘शेमलेस’ के लिए मिला है, जिसे बुल्गारिया के फिल्ममेकर कॉन्स्टेंटिन बोजानोव ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में अनसूया एक सेक्स वर्कर के रोल में नजर आ रही हैं, जो एक पुलिसकर्मी को चाकू मारने के बाद दिल्ली के वेश्यालय से भाग जाती है।
‘मंथन’ की स्क्रीनिंग और बैक-टू-बैक तीन अवॉर्ड
Cannes 2024 भारत के लिए खास रहा है। एक ओर जहां श्याम बेनेगल की ‘मंथन’ की रिलीज के 48 साल बाद महोत्सव में स्पेशल स्क्रीनिंग हुई, वहीं अनसूया से ठीक पहले मेरठ की मानसी माहेश्वरी और FTII के स्टूडेंट्स की फिल्मों ने भी अवॉर्ड जीते हैं।
सेलेब्स कर रहे जमकर तारीफ