अनशन के चौथे दिन बिगड़ी आतिशी की तबियत …
स्वास्थ्य कितना भी बिगड़ जाए पर अनशन का संकल्प दृढ़-आतिशी
डॉक्टरों ने अस्पताल में भर्ती रहने की दी सलाह
चंडीगढ, 25 जून (विश्ववार्ता) दिल्ली में जल संकट को लेकर भूख हड़ताल कर रहीं जल मंत्री आतिशी की 24-25 जून की दरम्यानी रात तबीयत बिगड़ गई दिल्ली में जल मंत्री आतिशी अपनी मांगों को लेकर पिछले चार दिन से अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठी हैं। डॉक्टर की एक टीम उनकी जांच करने पहुंची. जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती रहने की सलाह दी. लेकिन आतिशी ने हरियाणा द्वारा दिल्ली के पानी का वाजिब हिस्सा जारी किए जाने तक प्रतिकूल स्वास्थ्य प्रभावों के बावजूद अस्पताल में इलाज कराने से इनकार कर दिया है।
आतिशी ने कहा, ‘मेरा ब्लड प्रेशर और शुगर लेवल गिर रहा है. मेरा वजन भी कम हो गया है. कीटोन का स्तर बहुत अधिक है जो लंबे समय में हानिकारक प्रभाव डाल सकता है. चाहे मेरे शरीर को कितना भी कष्ट क्यों न हो, मैं भूख हड़ताल तब तक जारी रखूंगी जब तक हरियाणा दिल्ली के हिस्से का पानी नहीं छोड़ देता.’ इसबीच टीएमसी सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को आतिशी से मुलाकात की और कहा कि वे इस मुद्दे को संसद में उठाएंगे.