अगर आप मेट्रो की येलो लाइन से सफर करते हैं तो ये खबर आपके काफी काम की
क्यों हुआ मेट्रो की टाइमिंग में बदलाव ?
चंडीगढ, 20 जुलाई (विश्ववार्ता)दिल्ली मेट्राे रेल कॉरपोरेशन की यलो लाइन पर आज और कल को ट्रेन सेवाओं के समय में बदलाव किया गया है। फेज-4 के तहत निर्माणाधीन जनकपुरी पश्चिम से आरके आश्रम कॉरिडोर का हिस्सा यलो लाइन के समयपुर बादली मेट्रो स्टेशन से गुजर रहा है। ऐसे में निर्माण कार्य के चलते ट्रेन सेवाओं के समय में बदलाव किया गया है। इसको लेकर एडवाइजरी जारी की गई है।
एडवाइजरी के अनुसार, जनकपुरी पश्चिम से आरके आश्रम कॉरिडोर के 490 मीटर के खंड पर निर्माण कार्य करने के लिए अगर आप आज और कल मध्यरात्रि के दौरान ट्रेन सेवाओं में बदलाव किया गया है। इसके तहत शनिवार को आखिरी ट्रेन समयपुर बादली से मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम के लिए रात 11 बजे के बजाय रात 10:45 बजे रवाना होगी और मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम से समयपुर बादली के लिए रात 11 बजे के बजाय रात 9:30 बजे रवाना होगी।
इसमें कहा गया है कि चौथे चरण में जनकपुरी पश्चिम से आरके आश्रम के बीच के गलियारे के 490 मीटर खंड पर पूर्व निर्धारित निर्माण कार्य करने के लिए शनिवार और रविवार की मध्यरात्रि को सेवाओं को कुछ समय के लिए रेगुलेट किया जाएगा। इस दौरान उस हिस्से का निर्माण किया जाएगा जो ‘येलो लाइन’ पर हैदरपुर बादली मोड़ मेट्रो स्टेशन को पार करता है।