अंबाला में हेरोइन की सप्लाई करने वाले गिरोह का पुलिस ने किया भंडाफोड़
चंडीगढ, 16 अप्रैल (विश्ववार्ता) दिल्ली से लाकर अंबाला में हेरोइन की सप्लाई करने वाले गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। नशे को जड़ से खत्म करने और नशा तस्करोंपर शिकंजा कसने के लिए अंबाला पुलिस पूरी तरह से एक्शन मोड में है सीआईए-1 की टीम ने दो नशा तस्कर को काबू किया है। आरोपियों में एक महेश नगर के बब्याल निवासी रजनीश उर्फ लाडी है तो दूसरा दिल्ली के चंद्र विहार विकास विहार निवासी अमरजीत सिंह है।
पुलिस अधीक्षक जश्नदीप सिंह रंधावा ने बताया कि 12 अप्रैल को महेश नगर निवासी रजनीश उर्फ लाडी को कार सहित 400 ग्राम हेरोइन के साथ काबू किया था। मौके से ही करीब 2 लाख रुपये 90 हजार की नगदी बरामद की थी।
पकड़ी गई हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 2 करोड़ 15 लाख रुपये है। पांच दिन के रिमांड में आरोपी रजनीश ने मुख्य सप्लायर का नाम उगला तो टीम ने अमरजीत सिंह को मुरथल सोनीपत से स्विफ्ट गाड़ी के साथ दबोचा।