अंबाला के गांव मे तेंदुआ गांव से बच्चे को उठाकर भागा, शोर मचाने पर छोडकर भागा
ग्रामीणों मे डर व दहशत का माहौल
चंडीगढ़, 15 जुलाई (विश्ववार्ता) गांव में तेंदुआ आने की सूचना से दहशत का माहौल है। ग्रामीण सहमे हुए हैं। सूचना पाकर मुलाना पुलिस भी मौके पर पंहुची। वन विभाग की टीम के साथ मुलाना पुलिस अलर्ट है। बताया जा रहा है कि तेंदुए ने ठरवा से एक 5 साल के बच्चे को अपने जबड़े में फसा लिया। जब बच्चे ने शोर मचाया तो उसकी मां व अन्य भी शोर मचाने लगे। इसी बीच तेंदुआ घायल बच्चे को उपलो के कूप के पीछे छोड़कर भाग गया
बच्चे के जबड़े और गर्दन पर काफी गहरे जख्म बताए जा रहे हैं। परिजनों ने बच्चे को गंभीर रूप से घायल लहूलुहान हालत में नारायण गढ़ अस्पताल में दाखिल कराया। जहां से उसे चंडीगढ़ रेफर किया गया। बच्चा गंभीर हालत में उपचाराधीन है। वहीं सूचना मिलते ही गांव के सरपंच के पति प्रिंस ने सभी वाइल्ड लाइफ सहित वन विभाग को सूचित किया है। मौके पर पंहुच कर वाइल्ड लाइफ इंस्पेक्टर राकेश कुमार ने टीम सहित पंहुच कर सर्च अभियान शुरू कर दिया है।