अंतरराष्ट्रीय न्यायालय की चेतावनी के बावजूद रफाह में इजरायली सेना की सबसे बड़ी कार्रवाई
चंडीगढ, 28 मई (विश्ववार्ता) अमेरिका समेत अंतरराष्ट्रीय न्यायालय की चेतावनी के बावजूद इस्राइली सेना ने गाजा के दक्षिणी शहर रफाह पर हवाई हमले किए। हमले में दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। इजरायली हमला दक्षिणी गाजा के उस रफाह शहर पर हुआ है जिसे शरणार्थियों के ठिकाने के तौर पर निर्दिष्ट किया गया है। मारे गए लोगों में 23 महिलाएं, बच्चे और वृद्ध हैं। इन्हें मिलाकर सात अक्टूबर, 2023 से गाजा में जारी इजरायली हमलों में मरने वाले फलस्तीनियों की संख्या 36,050 हो गई है।
फलस्तीनी स्वास्थ्यकर्मियों ने बताया कि रफाह में विस्थापित लोगों के लिए बने तंबुओं पर इस्राइल के हवाई हमलों में 45 लोगों की मौत हो गई और कई लोग अब भी मलबे में फंसे हैं। मृतकों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं, जबकि कई लोग हमले में घायल हुए हैं।
रेडक्रास ने कहा है कि रफाह में उसके फील्ड हास्पिटल में बड़ी संख्या में शव और घायल लाए जा रहे हैं, इससे लगता है कि हमले से पीड़ितों की संख्या काफी ज्यादा है। नजदीक के अन्य अस्पतालों में भी घायलों का इलाज चल रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इजरायली हमले से शरणार्थियों के टेंटों में आग लग गई और उन्हें निकल भागने का भी समय नहीं मिला और वे उसी में जलकर मर गए।