अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास पर आया विराट कोहली का बडा बयान सामने
काम पूरा हो गया तो चला जाऊंगा
चंडीगढ, 17 मई (विश्ववार्ता): भारतीय टीम के महान दिगगज बल्लेबाज विराट कोहली का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास पर बडा बयान सामने आया है। उन्होंने बताया कि वह अपने करियर का अंत करने से पहले सबकुछ करना चाहते हैं। वह चाहते हैं कि संन्यास के बाद उन्हें किसी बात का मलाल ना हो। वह अपने क्रिकेट करियर को अपना सबकुछ देना चाहते हैं।
विराट इन दिनों आईपीएल में खेलते नजर आ रहे हैं। हाल ही में उन्होंने अपने करियर का रिकॉर्ड आठवां शतक जड़ा था। आरसीबी के लिए 13 मैच खेल चुके कोहली ने पांच अर्धशतकों की मदद से 661 रन बना लिए हैं। आरसीबी अपना आखिरी मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलेगी।
विराट इन दिनों आईपीएल में खेलते नजर आ रहे हैं। हाल ही में उन्होंने अपने करियर का रिकॉर्ड आठवां शतक जड़ा था। आरसीबी के लिए 13 मैच खेल चुके कोहली ने पांच अर्धशतकों की मदद से 661 रन बना लिए हैं। आरसीबी अपना आखिरी मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलेगी।
इस बीच आरसीबी की तरफ से एक वीडियो साझा किया गया है। इसमें 35 वर्षीय खिलाड़ी को अपने संन्यास पर चर्चा करते देखा जा रहा है। कोहली ने कहा, “मैं कोई भी काम अधूरा नहीं छोडऩा चाहता ताकि बाद में कोई पछतावा नहीं हो। एक बार काम पूरा हो जाये तो मैं चला जाऊंगा और फिर कुछ समय नजर नहीं आऊंगा।”
उन्होंने आगे कहा, “जब तक मैं खेल रहा हूं, अपना सब कुछ खेल को देना चाहता हूं। यही मेरी प्रेरणा है। हर खिलाड़ी के कैरियर का अंतिम समय आता है । मैं भी हमेशा खेलता नहीं रहूंगा लेकिन मैं इस सोच के साथ विदा नहीं लेना चाहता कि अगर मैने उस दिन ऐसा किया होता तो अच्छा होता।
विराट कोहली ने कहा कि वह अपने करियर का अंत यह सोचकर नहीं करना चाहते कि कुछ अधूरा रह गया है। विराट ने यह भी कहा कि, एक बार वह जब रिटायर हो जाएंगे तो कुछ समय तक वो किसी को नहीं दिखाई देंगे। दरअसल, विराट कोहली आरसीबी के एक पोडकास्ट के दौरान सवालों का जवाब दे रहे थे। जब उनसे पूछा गया कि, ऐसी क्या चीज है जो अभी भी आपको भूखा रखती है तो विराट ने इसके जवाब में कहा, “यह बहुत सरल है। मुझे लगता है कि एक खिलाड़ी के तौर पर हमारे करियर की एक अंतिम तारीख (रिटायरमेंट) होती है।
विराट ने कहा कि, मैं यह सोचकर अपना करियर खत्म नहीं करना चाहता; ‘ओह, क्या होता अगर उस दिन मैं ऐसा करता’ क्योंकि मैं हमेशा ऐसे नहीं चल सकता। तो यह बस किसी भी अधूरे काम को न छोडऩे और बाद में कोई पछतावा न होने के बारे में है, जिसके बारे में मुझे पूरा यकीन है कि मैं ऐसा नहीं करूंगा। विराट ने आगे कहा कि एक बार जब मेरा काम पूरा हो जाएगा, तो मैं चला जाऊंगा, आप मुझे कुछ समय के लिए नहीं देख पाएंगे। इसलिए मैं जब तक खेल रहा हूं तब तक अपना सब कुछ देना चाहता हूं और यही एकमात्र चीज है जो मुझे आगे बढ़ाती है।
बता दें, विराट कोहली अपने करियर के इस स्टेज पर भी शानदार बल्लेबाजी और फिटनेस के दम पर युवाओं को तगड़ा चैलेंज दे रहे हैं। विराट कोहली इस साल नवंबर में 36 साल के हो जाएंगे। अपनी शानदार फिटनेस के चलते वह अभी 2-3 साल और क्रिकेट खेल सकते हैं। मालूम रहे कि, दिल्ली के एक साधारण परिवार से निकले विराट ने साल 2008 में करीब 19 साल की उम्र से भारत के लिए खेलना शुरू किया था। इसके बाद वह क्रिकेट की दुनिया में बुलंदी पर चढ़ते चले गए। 2011 में क्रिकेट विश्व कप विजेता भारतीय टीम में विराट कोहली भी शामिल थे। इसके बाद विराट ने भारत को कई मैच जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।