Holi festival योगी सरकार ने जारी किए दिशा निर्देश
यूपी पुलिस के DGP प्रशांत कुमार की तरफ से जारी हुए ये निर्देश
नहीं होगी यह काम करने की अनुमति
चंडीगढ, 12 मार्च (विश्ववार्ता) होली को बस दो दिन बाकी बचे हैं। 14 मार्च को देशभर में होली का त्योहार मनाया जाएगा. इस दौरान कानून-व्यवस्था बनी रहे, इसे लेकर यूपी सरकार ने गाइडलाइंस जारी की हैं। उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने निर्देश जारी कर कहा है कि त्योहारों के दौरान कोई नई परंपरा शुरू न होने दी जाए। सभी त्योहार परंपरागत तरीके से मनाए जाएं. असामाजिक तत्वों की पहले से पहचान कर उनके खिलाफ प्रभावी निरोधात्मक कार्रवाई की जाए. पिछले साल होली से जुड़े विवादों और मामलों की समीक्षा कर उसके मुताबिक, प्रभावी निरोधात्मक कार्रवाई की जाए।
DGP प्रशांत कुमार की तरफ से यूपी पुलिस को निर्देशित किया गया है कि, त्योहारों के दौरान कोई नई परंपरा शुरू करने की अनुमति न दी जाए। सभी त्यौहार परंपरागत तरीके से ही मनवायें जायें। वहीं जिन स्थानों पर होलिका दहन होने जा रहा है। वहां के आयोजकों और लोगों से पुलिस बैठक कर ले। इसके अलावा होलिका दहन के जो भी संवेदनशील स्थान हैं, वहां खास निगरानी के साथ पुलिस अधिकारी खुद दौरा करेंगे। साथ ही वहां पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जाए।
अराजक तत्वों की खैर नहीं
DGP प्रशांत कुमार ने कहा है कि, अराजक-असामाजिक तत्वों की पहले से पहचान कर उनके खिलाफ प्रभावी निरोधात्मक कार्रवाई की जाए। वहीं पिछले वर्षों में होली से जुड़े विवादों और मामलों की समीक्षा कर उसके अनुसार प्रभावी निरोधात्मक कार्रवाई की जाए। इसके अलावा पुलिस की विभिन्न यूनिटें आपस में तालमेल बनाकर रखे और दंगा नियंत्रित उपकरणों को तैयार रखा जाये।
छोटी से छोटी घटना की सूचना पर तुरंत अलर्ट हों
DGP प्रशांत कुमार का यूपी पुलिस को आदेश है कि, अगर होली पर छोटी से छोटी घटना की सूचना मिलती है तो उसमें कतई लापरवाही न दिखाई जाए और तुरंत अलर्ट मोड में आते हुए तत्परता और गंभीरता से कार्रवाई की जाए।