चंडीगढ, 16 मार्च (विश्ववार्ता): : पंजाब के मुख्यमंंत्री कैप्टन अमेरंद्र सिंह ने कहा है कि 103 वायदो को अगले 2 साल मे पूरा किया जाएगा। इसके अलावा उन्होने कहा है कि बेअदबी मामलो मे कुछ दिनो मे बडी कार्रवाई करेंगें।
कैप्टन ने कहा है कि ना ट्रांसपोर्ट माफिया, ना रेत माफिया और ना ही गैंग माफिया को मै चलने नही दूंगा।