हाॅकी ओलंपिक कांस्य पदक जीतने वालों को 3 करोड़ रूपये तथा डीएसपी की नौकरी दी जाए: सरदार सुखबीर सिंह बादल
चंडीगढ़/06अगस्त: शिरोमणी अकाली दल के अध्यक्ष सरदार सुखबीर सिंह बादल ने आज मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से कहा है कि टोक्यो ओलपिंक में कांस्य पदक जीतने वाली पुरूष टीम का हिस्सा रहे सभी खिलाड़ियों को तीन करोड़ रूपये का नकद इनाम दिया जाए।
यहां एक प्रेस बयान जारी करते हुए शिरोमणी अकाली दल के अध्यक्ष ने कांग्रेस सरकार से टोक्यो ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व करने वाले सभी हाॅकी खिलाड़ियों को पंजाब पुलिस में पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) की नौकरी देने की मांग की। उन्होने कहा कि ओलंपिक में भारतीय दल का हिस्सा रहे राज्य के सभी प्रतिनिधियों को एक करोड़ रूपये दिए जाने चाहिए।
सरदार बादल ने कहा कि यह बेहद सम्मान की बात है कि पंजाब के दस खिलाड़ी पुरूष हाॅकी टीम का हिस्सा थे। उन्होने कहा कि लड़कों ने न केवल राज्य और देश का गौरव बढ़ाया है, बल्कि उनकी जीत से देश में खेल का पुनजीर्वित करने का उददेश्य भी पूरा करेगी। ‘‘ हाॅकी में नौजवानों की रूचि 41 साल बाद ऐतिहासिक जीत के बाद दोबारा से रूचि बढ़नी तय है’’।
सरदार बादल ने कहा कि शिरोमणी अकाली दल हाॅकी को प्राथमिकता देनेे के लिए प्रतिबद्ध है, और सरकार ने अपने दस साल के कार्यकाल के दौरान मोहाली विश्वस्तरीय हाॅकी स्टेडियम की स्थापना के अलावा बड़ी संख्या में एस्ट्रो ट्रफ मैदान बनाए थे। सरदार बादल ने कहा कि ‘‘ 2022 में सरकार बनाने के बाद हम हाॅकी के खेल को आगे लेकर जाने का प्रयास जारी रखेंगें’’, यदि कांग्रेस सरकार हाॅकी कांस्य पदक विजेताओं को उचित इनामी राशि नही देती है, तो अगली शिअद-बसपा गठबंधन सरकार इसे सुनिश्चित तौर पर पूरा करेगी’’।