
दिल्ली नगर निगम चुनाव की मतगणना जारी
शुरुआती रुझान में आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच कांटे की टक्कर
चंडीगढ़, 7 दिसंबर (विश्व वार्ता) दिल्ली नगर निगम चुनाव की मतगणना बुधवार सुबह 8 बजे से जारी है। अभी तक दिल्ली नगर निगम की 55 सीटों पर नतीजे आ गए हैं. इनमें से आप ने 31, बीजेपी ने 32 पर जीत हासिल की है. वहीं, कांग्रेस अब तक 4 सीटों पर जीत चुकी है. अधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, आम आदमी पार्टी 101 सीटों पर आगे है, और बीजेपी 74 सीटों पर आगे है. जबकि कांग्रेस 6 पर आगे चल रही है.
























