हिमाचल मे महीने की इन तारिखो मे हो सकेगें कर्मचारियों के तबादले
मुख्यमंत्री कार्यालय से नए जारी किये दिशा निर्देश
चंडीगढ़, 30 जून (विश्ववार्ता) हिमाचल प्रदेश में महीने के अंतिम चार दिनों में ही कर्मचारियों के तबादले होंगे। अलबत्ता विशेष परिस्थितियों में अन्य कार्य दिवसों पर भी तबादले हो सकेंगे। तबादलों को लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय से नए दिशा निर्देश जारी हुए हैं। निर्देशों से साफ है कि अधिकारी अब हर माह 25 अथवा 26 तारीख को तबादलों की फाइल मुख्यमंत्री की मंजूरी को भेजेंगे। निर्देशों में साफ कहा गया है कि इनकी अवहेलना करने पर कार्रवाई होगी। मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से ऐसे दिशा.निर्देश इसलिए जारी हुए हैं, ताकि सरकारी कामकाज पर ध्यान केंद्रित किया जा सके। अकसर यह देखा गया है कि नेता एवं सरकारी कर्मचारी अकसर तबादलों की सिफारिश लेकर सचिवालय या मुख्यमंत्री आवास पहुंचते हैं।