हिमाचल के मंडी जिले मे एचआरटीसी बस खाई मे गिरी
मचा हडकंप, बस मे सवार थी 40 से अधिक सवारियां
खाई में गिरकर पेड़ों में अटकी बस, सवारियों की सांस अटकी
चंडीगढ़, 1 जून (विश्ववार्ता): हिमाचल मे उबड खाबड रास्तो मे वाहन चलाना कठिन है और आज हिमाचल के मंडी जिले में एचआरटीसी की एक बस खाई में गिर जाने से हडकंप मच गया हादसे के वक्त बस में चालक-परिचालक सहित 40 से 45 लोग सवार थे। बस के खाई में गिरने से लोगों को चोटें आईं हैं। किसी के जानी नुकसान की खबर नहीं है। चोटिल हुए लोगों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
जानकारो से खबर है कि जिस समय खाई में बस गिरी वह करीब 300 फीट गहरी है लेकिन गनीमत यह रही कि बस जब खाई में गिरी तो नीचे जाकर पेड़ों में अटक गई। जिससे बस पलटी नहीं और इस प्रकार से बस में सवार लोगों को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा। फिलहाल, अभी यह पता नहीं चल पाया है कि बस कैसे बेकाबू हुई? क्या कारण रहा? हादसे की जाँच की जा रही है।