हरियाणा विधानसभा बजट सेशन का आज दूसरा दिन
सरकार के खिलाफ कांग्रेस कल सदन में करेगी अविश्वास प्रस्ताव पेश
चंडीगढ, 21 फरवरी (विश्ववार्ता) हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन प्रश्न काल में तोशाम से विधायक किरण चौधरी ने पूछा कि क्या सरकार का आर्थिक सामाजिक आधार पर सर्वेक्षण कराने का इरादा है। भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार के खिलाफ कांग्रेस 22 फरवरी को सदन में अविश्वास प्रस्ताव पेश करेगी। जिस पर तोशाम से कांग्रेस की विधायक और वरिष्ठ कांग्रेस नेता किरण चौधरी को अविश्वास प्रस्ताव लाने पर सवाल उठाया है। कांग्रेस की ओर से दिए गए अविश्वास प्रस्ताव पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा, रघवीर कादियान, जगबीर मलिक, गीता भुक्कल, वरुण चौधरी, अमित सिहाग, मामन खान, बीबी बत्रा, शमशेर सिंह गोगी और नीरज शर्मा ने सहित 26 विधायकों ने हस्ताक्षर किए हैं।
पीपीपी में सूचनाओं को ठीक करने की प्रक्रिया सतत, लगातार गलतियाँ ठीक और सूचना अपडेट होने का कार्य जारी है। अब तक पीपीपी की 22 कैटेगरी की 83 लाख के करीब शिकायतें आई, जिनमें से 8050000 का निवारण किया गया। पीपीपी की शिकायतों का अलग अलग स्तर की कमेटी बनाकर सूचनाओं को अपडेट करने का कार्य जारी है।
शाहबाद से विधायक राम करण उठाएंगे परिवार पहचान पत्र में हुई गलतियों का मुद्दा और सरकार से पूछेंगे कि क्या परिवार पहचान पत्र में त्रुटियों का सुधार करने तथा विसंगतियों को हटाने का कोई प्रस्ताव सरकार के विचाराधीन है; यदि हां, तो इसके लिए सम्पूर्ण प्रक्रिया का ब्योरा क्या है।