*** विश्ववार्ता की पूरी टीम आपसे विन्रम निवेदन करती है कि अगर देश मे कोरोना से जंग को जीतना है तो प्लीज घर से बाहर मत निकलिये, लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते रहिये तभी हम कोरोना को हरा सकते है।***
कोरोना को हराना है, घर से बाहर नही जाना है।
चंडीगढ़. (विश्ववार्ता): हरियाणा मे कोरोना के खतरे के बीच जहां प्रदेश मे कोरोना मरीजो की संख्या बढती जा रही है, वही हरियाणा मे 465 कोरोना मरीजो मे से 251 ने कोरोना से जंग जीत अपने घर वापिसी की है।