Advertisement
हरियाणा में संदिग्ध एच3एन2 वायरस से पडोसी राज्य पंजाब के एक व्यक्ति की मौत
मचा हडकंप
चंडीगढ़, 18 मार्च (विश्व वार्ता): हरियाणा के हिसार में संदिग्ध एच3एन2 वायरस से पड़ोसी प्रदेश पंजाब के सुनाम के एक निवासी की मौत हो गई है। जिससे स्वास्थ्य विभाग मे हडकंप मच गया है। स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के अनुसार 40 वर्षीय युवक 24 फरवरी को हिसार में एक निजी अस्पताल में दाखिल हुआ था। वह मोटापा, मधुमेह और अन्य बीमारियों से ग्रस्त था।
मौत के बाद निजी अस्पताल ने सिविल अस्पताल के पास डैथ समरी भेजी, जिस पर सिविल अस्पताल की टीम ने पंजाब स्वास्थ्य विभाग को रिपोर्ट बनाकर भेज दी है। डिप्टी सिविल सर्जन सुभाष खतरेजा ने बताया कि मृतक के दोनों फेफड़ों में निमोनिया था।
Advertisement