हरियाणा में भाजपा और JJP गठबंधन के टूटने की अटकलों के बीच JJP ने जारी किया नया पोस्टर
चंडीगढ, 20 नवंबर (विश्ववार्ता) हरियाणा में भाजपा और JJP गठबंधन टूटने की अटकलों के बीच अब जननायक जनता पार्टी ने साफ कर दिया है कि वह विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेगी। ऐसे में ये साफ हो गया है कि हरियाणा में भी अब जजपा और भाजपा अकेले ही मैदान में उतरेंगे। इसको लेकर जजपा ने नया पोस्टर जारी कर दिया है। पोस्टर में ताऊ देवीलाल, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और डॉ. भीमराव आंबेडकर के फोटो हैं और लिखा है कि इस बार हरियाणा में देवीलाल के सपनों की सरकार। राजस्थान में भाजपा के साथ गठबंधन नहीं होने के चलते जजपा ने अकेले ही अपने उम्मीदवार मैदान में उतारे।
बता दें कि राजस्थान विधानसभा चुनाव में जजपा को भाजपा के साथ गठबंधन की आस थी लेकिन बात नहीं बनी। आखिरकार जजपा ने अपने चुनाव चिह्न पर प्रत्याशी मैदान में उतारे। इसके बाद से हरियाणा में भी चुनावी गठबंधन की आस टूट गई थी
जानकारी के लिए बतां दे कि इससे पहले दोनो पार्टियों के नेताओं के बीच बयानबाजी का दौर लगातार जारी है प्रदेश में भाजपा के हरियाणा प्रभारी और अन्य नेताओं द्वारा भी जजपा को लेकर तल्ख बयान दिए जा चुके हैं। हालांकि, मुख्यमंत्री मनोहर लाल और पूर्व प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ कहते हैं कि यह चुनावी गठबंधन नहीं है, बल्कि सरकार चलाने के लिए गठबंधन है। वहीं, भाजपा के ही नेता चौधरी बीरेंद्र सिंह भी लगातार जजपा को लेकर तीखे बयान देते रहे हैं।