कोरोना से 279 लोगों की मौत
13 हजार से ज्यादा लोगो ने कोरोना को दी मात
चंडीगढ 8 जुलाई: (विश्ववार्ता): हरियाणा मे कोरोनावायरस का कहर जारी है, संक्रमितों की संख्या बढकर 18 हजार 336 हो गई है। लेकिन इसके बावजूद 13 हजार 769 लोगो ने कोरोना को हराकर घर वापिसी की है। इसके अलावा कोरोना कुल 279 लोगो की मौत हो चुकी है।
पढे जिलेवार सूचि