झाण्डली पॉवर प्लांट में अधिग्रहण में आए 12 लोग वंचित थे उनको नौकरी देने का फैसला किया है– सीएम
चंडीगढ 6 जुलाई: (विश्ववार्ता): करीब तीन घण्टे चली कैबिनेट बैठक
सीएम मनोहर लाल खट्टर की प्रेस कॉन्फ्रेंस
42 आइटम एजेंडा में कैबिनेट में थी, बैंकों से किसानों से लेनदेन पर स्टैम्प फीस माफ करने का फैसला हुआ है अब 2000 की बजाय 100 रुपये फीस लगेगी
झाण्डली पॉवर प्लांट में अधिग्रहण में आए 12 लोग वंचित थे उनको नौकरी देने का फैसला किया है– सीएम
क्रोना के दौरान चालान हुए उनके चालान फीस को कम करने पर कैबिनेट की मुहर लगी है– सीएम
दीन दयाल उपाध्याय आवास योजना को गुरुग्राम में लागू किया गया है — सीएम
कालका -पिंजौर को पंचकूला नगर निगम से बहार किया गया है अब कालका नगर परिषद का चुनाव अलग होगा– सीएम
नगर निकायों में जमीन अलॉटमेंट की पॉलिसी बनाई है जिसमे धार्मिक संस्थानों के लिए रूल तय किया है
टाउन एंड कंट्री प्लांनिग में साढ़े 16 मीटर की थी अब निकाय ने भी अपने रूल इसी हिसाब से बनाए हैं– सीएम
सीएम ने कहा बाबा बंदा बहादुर ट्रस्ट लोहागढ़ फाउंडेशन ट्रस्ट का गठन किया है सीएम इसके चेयरमैन होंगे– सीएम
हरियाणा विज्ञापन पॉलिसी सोशल मिडिया ,वेब मीडिया के लिए पॉलिसी बनाई गई है– सीएम
कोविड 19 में रियल एस्टेट इंडस्ट्री प्रभावित हुई है इसलिए उनकी ड्यू पेमेंट 30 सितंबर तक बढ़ाया गया है
हाउसिंग पॉलिसी में इको फ्रेंडली व्यवस्था लेकर आएं हैं इंड्यूजल प्लॉट पर फार्म हाउस बना सकेंगे– सीएम
सीएम ने कहा आधा एकड़ से ढाई एकड़ तक कि जमीन पर फार्म हाउस बना सकेंगे
साइबर वर्किंग के लिए वर्क प्ले एंड लीव की पॉलिसी बनाई है– सीएम
कर्मचारियों का 3 लाख का काडर है इसके लिए ट्रेंनिग पॉलिसी बनाई है– सीएम
हिपा के तहत ये ट्रेनिग होगी– सीएम
नई इंडस्ट्री के लिए फैक्ट्री एक्ट लागू एक हजार दिन के लिए नही होंगे
इंडस्टी में फ्रेंडली वातावरण के लिए मंजूरी मांगी है — सीएम
इंडस्ट्री में 75 फ़ीसदी हरियाणा के युवाओं को रोजगार के लिए कैबिनेट ने सैधांतिक मंजूरी दी है
ग्रुप सी और डी की नौकरी के लिए ये नियम बनाया जाएगा — सीएम
जेजेपी की 75 फीसदी औऱ बीजेपी की 95 फ़ीसदी की जो घोषणा थी उसको पूरा किया गया है– सीएम
सी एम की पी सी शुरू
सी एम मनोहरलाल ने कहा कि केबिनेट मीटिंग में पिछले 3 महीने के
42 मुद्दे एजेंडा आइटम थी जिनमे से दस के करीब प्रमुख एजेंडे थे
किसानों के स्टाम्प फीस जो दो हजार थी कम कर सौ रुपये कर दी है
जड़ली जो विस्थापित थे 200 को नॉकरी दे दी थी 15 को अब अवसर दे दिया गया है
कोविड में बहुत से वाहन चालकों ने कई अनुशासन हीनता की ट्रांसपोर्ट एथॉरिटी द्वारा 7 हजार चालान किये गए
अब 6500 वाहनों को कम जुर्माने वसूलने के बाद रिलीज किया जाएगा