स्वतंत्रता दिवस के अवसर इस जिले मे जनता को समर्पित होगें 17 और आम आदमी क्लीनिक
चंडीगढ़, 3 अगस्त (विश्ववार्ता) पंजाब के जालंधर जिले मे पंजाब सरकार के निर्देशानुसार 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 17 और आम आदमी क्लीनिक शुरू किए जा रहे हैं जिनकी तैयारी का काम तेजी से पूरा किया जा रहा है। इस संबंध में मुख्य सचिव अनुराग वर्मा की अध्यक्षता में वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से आयोजित बैठक में भाग लेते हुए डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि जालंधर जिले में 17 और आम आदमी क्लीनिक स्थापित करने का काम तेजी से किया जा रहा है जोकि समय पर पूरा हो जाएगा।
उन्होंने बताया कि जिले में स्थापित किए जा रहे इन केंद्रों में से 13 केंद्रों को इमारतों में स्थापित किया जा रहा है जबकि 4 स्थानों पर आम आदमी क्लीनिक के लिए पोर्टा केबिन का उपयोग किया जा रहा है।