स्थानीय निकाय मंत्री बलकार सिंह ने विभाग के अधिकारियों को दिए सख्त आदेश
चंडीगढ़, 30 जुलाई (विश्ववार्ता) पंजाब के स्थानीय निकाय मंत्री बलकार सिंह ने विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे समय पर सरकारी फाइलों को क्लीयर करें क्योंकि साथ-साथ फाइलें क्लीयर होने से सरकारी कामकाज में तेजी आती है। स्थानीय निकाय मंत्री ने आज शनिवार होने के बावजूद चंडीगढ़ स्थित नागरिक सचिवालय में जाकर अपने विभाग से संबंधित फाइलों को क्लीयर किया। उन्होंने कहा कि जब फाइलें विभागों में जमा होनी शुरू हो जाती हैं तो इससे भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलता है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने राज्य में पारदर्शी शासन देने के निर्देश दिए हुए हैं जिस पर पूरी तरह से अमल किया जा रहा है।