स्कूल शिक्षा मंत्री ने स्कूल ड्यूटी के बिना अन्य विभागों में काम करने वाले अध्यापकों सम्बन्धी जानकारी माँगी
स्कूल शिक्षा को मज़बूत और तर्कसंगत बनाने के लिए लिया निर्णय: हरजोत सिंह बैंस
चंडीगढ़, 23 नवंबर:पंजाब के स्कूल शिक्षा मंत्री स. हरजोत सिंह बैंस ने पंजाब की स्कूल शिक्षा को मज़बूत और तर्कसंगत बनाने के मंतव्य से पिछले लम्बे समय से स्कूलों में पढ़ाने के बजाय विभिन्न कार्यालयों में ड्यूटी या डैप्यूटेशन पर काम करने वाले अध्यापकों को वापस स्कूलों में लाने के लिए प्रयास आरंभ कर दिए हैं।
स. बैंस ने आज यहाँ इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए बताया कि उनको फील्ड से यह रिपोर्टें मिली हैं कि स्कूल शिक्षा विभाग के कुछ कर्मचारी स्कूलों में विद्यार्थियों को पढ़ाने के बजाय विभिन्न कार्यालयों में बैठे हैं, जिससे विद्यार्थियों की शिक्षा पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है।
स. बैंस ने बताया कि इस सम्बन्धी आज ही शाम तक जि़ला शिक्षा कार्यालयों से मुकम्मल डेटा माँग लिया गया है, जिसमें स्कूल से बाहर गए कर्मचारी का नाम और पद, स्कूल से बाहर कितने समय से ड्यूटी कर रहा है और किसके आदेशों से यह नियुक्ति की गई थी, आदि सबकी जानकारी एकत्र कर इनको तुरंत प्रभाव से स्कूल में उपस्थित करवाया जाएगा। शिक्षा मंत्री स. बैंस ने यह भी बताया कि यदि इस सम्बन्धी किसी स्कूल प्रमुख या जि़ला अधिकारी ने किसी कर्मचारी का डेटा छिपाने की कोशिश की तो उसके विरुद्ध भी सख़्त विभागीय कार्रवाई की जाएगी। स. बैंस ने पंजाब के शिक्षा के मानक को ऊँचा उठाने और देश में सबसे अच्छी स्कूल शिक्षा प्रणाली को विकसित करने की अपनी प्रतिबद्धता को फिर दोहराते हुए कहा कि वह विभाग में सुधार लाने और शिक्षा का मानक ऊँचा उठाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं, जिसके आने वाले समय में बढिय़ा नतीजे भी सामने आएंगे।
‘आप’ पंजाब सरकार के मुख्यमंत्री भगवंत मान साहब लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए गुजरात पहुंचे
'आप' पंजाब सरकार के मुख्यमंत्री भगवंत मान साहब लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए गुजरात पहुंचे पंजाब के मुख्यमंत्री...