स्कूल मे छुट्टी की अर्जी देकर घर लौट रहे मासूम पर मौत ने मारा झपटा

23
Advertisement

स्कूल मे छुट्टी की अर्जी देकर घर लौट रहे मासूम पर मौत ने मारा झपटा
सडक़ हादसे मे मासूम को यूं खींच ले गई मौत
चंडीगढ़, 17 मई (विश्ववार्ता) पंजाब के लुधियाना में बुधवार सुबह तेज रफ्तार टिप्पर ने साइकिल सवार छात्र को कुचल दिया। जिसमें उसकी मौत पर ही मौत हो गई। घटना के बाद टिप्पर ड्राइवर फरार हो गया। छात्र तबीयत खराब होने पर छुट्टी लेकर स्कूल से घर जा रहा था। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर अस्पताल में भिजवा दिया। जानकारी के अनुसार 13 वर्षीय शुभम स्कूल में छुट्टी की अर्जी देकर घर लौट रहा था। इसी दौरान वह रेत से भरे टिप्पर के नीचे आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद बच्ची के माता-पिता का रो-रोकर हाल बेहाल है। फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

Advertisement