चण्डीगढ। यूटी पुलिस की क्राइम ब्रांच में सेक्टर 33 स्थित शराब कारोबारी अरविंद सिंगला व होटल कारोबारी राकेश सिंगला के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग करने वाले आरोपी शूटर को पुलिस ने मौलीजगरा से काबू कर लिया है। जबकि मामले में अन्य फरार है।
पकड़े गए आरोपी की पहचान पंजाब के जिला लुधियाना के रहने वाले 23 साल के करण शर्मा के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक पता चला है कि पुलिस द्वारा मामले में 3 जून को पकड़ा गया आरोपी सेवक उर्फ गुरी को पुलिस ने अदालत में पेश कर 5 दिन का रिमांड मांगा था। रिमांड के दौरान पुलिस ने सेक्टर 33 में फायरिंग करने वालों के बारे में पूरी तरह से पूछताछ की थी। और पकड़े गए आरोपी ने पुलिस को मामले को लेकर कई खुलासे किए थे। जिसके चलते पुलिस ने आरोपी शूटर करण शर्मा को काबू किया।
वही पकड़ा गया आरोपी कुलविंदर उर्फ काला ने पूछताछ में बताया कि आरोपी शूटरों का रहने और बाहर छोडऩे के लिए जेल में बंद आरोपी दीपू का फोन उसके पास आया था। दीपू ने उसे चार आरोपी युवकों को रहने उनको गाड़ी देने और शहर से बाहर छोडऩे के बारे में कहा था। कुलविंदर ने दीपू के कहने पर कारोबारी के भाई राकेश के घर पर ताबड़तोड़ गोली चलाने वालों के रहने का इंतजाम भागो माजरा ने किया था।
अगले दिन सुबह गाड़ी से चारों शूटर को खरड़ बस स्टैंड छोड़ा गया उसके बाद खरड़ से अलग अलग गाडयि़ों में चले गए। पुलिस के मुताबिक पकडा शूटर करन शर्मा होटल मैनेजमेंट का कोर्स प्राइवेट यूनिवर्सिटी से कर रखा है।