सुशांत राजपूत की मौत का मामला: रिया चक्र्रवर्ती से सीबीआई कर रही पूछताछ
कई रहस्य से पर्दा उठने की संभावना
चंडीगढ़ 28 अगस्त (विश्ववार्ता): सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में आज सीबीआई की जांच का 8वां दिन है. जांच के 8वें दिन सीबीआई ने इस केस की मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती को पूछताछ के लिए बुलाया है. इससे पहले गुरुवार को सीबीआई ने रिया के भाई शोविक चक्रवर्ती से 14 घंटे पूछताछ की थी. गुरुवार को ही रिया के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती से ईडी ने भी पूछताछ की थी. गुरुवार को ही रिया ने आज तक से एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में सुशांत केस से जुड़े कई सवालों के जवाब दिए थे. आज सीबीआई की तीन टीम पूछताछ कर रही है. पहली टीम- नीरज, सिद्धार्थ पिठानी, सैमुअल मिरांडा से पूछताछ कर रही है. दूसरी टीम में सीबीाआई एसआईटी एसपी रिया से पूछताछ कर रही हैं. तीसरी टीम रिया के भाई शोविक से पूछताछ कर रही है. बाकी गवाहों संग रिया को आमने सामने बैठाकर हो सकती है पूछताछ.
वही अब सुशांत सिंह राजपूत केस में अब एनसीबी की जांच तेज हो गई है. रिया और उनके भाई शोविक को आज एनसीबी समन भेज सकता है. रिया का ड्रग्स कनेक्शन सामने आया है. इसी की जांच पर अब एनसीबी करेगा. रिया की कई चैट पब्लिक में वायरल हुई हैं. जिससे रिया के ड्रग पैडलर्स संग कनेक्शन की बात सामने आई.
Chandigarh News : ਸੰਸਦ ਮੈਂਬਰ ਅਤੇ ਅਦਾਕਾਰਾ ਕੰਗਨਾ ਰਣੌਤ ਨੂੰ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਅਦਾਲਤ ਵੱਲੋਂ ਸੰਮਨ ਜਾਰੀ
Chandigarh News : ਸੰਸਦ ਮੈਂਬਰ ਅਤੇ ਅਦਾਕਾਰਾ ਕੰਗਨਾ ਰਣੌਤ ਨੂੰ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਅਦਾਲਤ ਵੱਲੋਂ ਸੰਮਨ ਜਾਰੀ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ, 18 ਸਤੰਬਰ(ਵਿਸ਼ਵ ਵਾਰਤਾ)Chandigarh...