चंडीगढ मे आड-ईवन फार्मूला वापिस
ऑड-ईवन फॉर्मूला वापस, शराब व पान की दुकानें खुलेंगी, अहाते बंद रहेंगे
चंडीगढ (विश्ववार्ता): चंडीगढ प्रशासन ने आज राजभवन मे वीपी सिंह बदनौर की अध्यक्षता मे हुई बैठक मे शहर मे बढते कोरोनावायरस के मामलो को देखते हुए फैसला लिया है कि शहर मे आड-ईवन फार्मूला वापिस लिया जाएगा और बूथ मार्र्किट नही खुलेगी। इसके अलावा दुकाने खोलने का समय सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक होगा।
जबकि शहर की भीड़भाड़ वाली मार्केट न खोलने का फैसला किया गया है। इसके अलावा सभी रेस्टोरेंट, बार स्वीट्स सभी बंद रहेंगे। जबकि सरकारी कार्यालय खोले जाएंगे, लेकिन उनमें 11 मई तक कोई पब्लिक डीलिंग नहीं होगी। इसके अलावा बूथ मार्केट नहीं खोली जाएंगी और ऑड-ईवन फॉर्मूला वापस ले लिया गया है। सभी रेस्टोरेंट बार स्वीट शॉप होटल बंद रहेंगे।
केवल मंजूर एक्टिविटी के लिए इंटर स्टेट ट्रैवल की मंजूरी होगी।
चंडीगढ़ में मोहाली और पंचकूला के डीसी द्वारा जारी किए गए परमिट भी मान्य होंगे। चंडीगढ़ के एंट्री पॉइंट पर थर्मल स्कैनिंग होगी।
शराब के अहाते बंद रहेंगे।
सडक़ों पर चलने वाले वाहनों पर ओड इवन फार्मूला लागू नहीं होगा
शराब और पान की दुकानें खुलेगी लेकिन यह सुनिश्चित करना होगा कि एक बार में 5 से अधिक व्यक्ति दुकान पर ना हो।