सुप्रीम कोर्ट को मिले दो नये जज, प्रधान न्यायाधीश ने दिलाई शपथ
अब कुल न्यायाधीशों की संख्या बढक़र हुई इतनी
चंडीगढ़, 14 जुलाई (विश्ववार्ता) सुप्रीम कोर्ट को मिले दो नये जज प्रधान न्यायाधीश डी. वाई. चंद्रचूड़ ने न्यायमूर्ति उज्ज्वल भुइयां और न्यायमूर्ति एस. वेंकटनारायण भट्टी को शुक्रवार को उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश के तौर पर शपथ दिलाई। इसके साथ ही शीर्ष अदालत में प्रधान न्यायाधीश सहित कुल न्यायाधीशों की संख्या बढक़र 32 हो गई।