पटियाला, 23 मार्च (विश्ववार्ता): कोरोना वायरस के संक्रमण से जहां पूरी दुनिया भयभीत है और सरकारें अपने अपने स्तर जनता के लिए हर संभव प्रयास कर रही है वहीं दुनिया के नेक आदमी जनता की सेवा मे आगे आ रहे है। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह के जिला पटियाला मे सरकारी प्राईमरी एजुकेशन अफिससर, ब्लाक पटियाला 1 के अधीन सरकारी ऐलीमेटरी स्कूल बलबेडा मे बतौर ईटीटी अध्यापक सतीश कुमार विद्रोही पहले सरकारी कर्मचारी है जिन्होने सीएम फंड मे फंड दिया है। उन्होने अपने 12 दिनो का वेतन सीएम फंड मे देने का किया फैसला किया है। सतीश कुमार विद्रोही पंजाब केसरी के सीनियर पत्रकार राजेश पंजोला का भाई है।
National News : ਸੰਸਦ ਦੇ ਸਰਦ ਰੁੱਤ ਸੈਸ਼ਨ ਦਾ ਅੱਜ 7ਵਾਂ ਦਿਨ
National News : ਸੰਸਦ ਦੇ ਸਰਦ ਰੁੱਤ ਸੈਸ਼ਨ ਦਾ ਅੱਜ 7ਵਾਂ ਦਿਨ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ, 4ਦਸੰਬਰ(ਵਿਸ਼ਵ ਵਾਰਤਾ) ਅੱਜ ਬੁੱਧਵਾਰ ਨੂੰ ਸੰਸਦ ਦੇ...