दिल्ली, 5 मई (विश्ववार्ता): जम्मू कश्मीर के हंदवाड़ा में सीआरपीएफ की पेट्रोलिंग टीम पर आतंकी हमला हुआ है. इस हमले में सीआरपीएफ के 3 जवान शहीद हो गए हैं और एक की हालत नाजुक बनी हुई है. हमले के दौरान सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को भी मार गिराया है. अधिकारियों ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि जिले में क्रालगुंद क्षेत्र में सीआरपीएफ की एक पेट्रोलिंग टीम पर दो आतंकियों ने अचानक हमला कर दिया. इस हमले में सीआरपीएफ के तीन जवान मौके पर ही शहीद हो गए. अधिकारियों के मुताबिक एक हमलावर को मार गिराया गया है, जबकि दूसरा फरार है. सेना ने इस पूरे इलाके की घेराबंदी कर दूसरे आतंकी को ढूंढना शुरु कर दिया है.