सिद्धू मूसेवाला हत्या मामला:गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भतीजा अजरबैजान में गिरफ्तार
सचिन थापन को भारत लाने के लिए दिल्ली पुलिस अजरबैजान रवाना
चंडीगढ़, 31 जुलाई (विश्ववार्ता) इस वक्त की बडी खबर सामने आ रही है कि दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के एक अन्य साजिशकर्ता गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भतीजे सचिन थापन को गिरफ्तार कर लिया गया है उसे अब विदेश से भारत लाने के लिए दिल्ली पुलिस की एक टीम अजरबैजान रवाना हो चुकी है। सूत्रों का कहना है कि सचिन थापन उर्फ बिश्नोई को दिल्ली पुलिस द्वारा अजरबैजान से प्रत्यर्पित किए जाने की संभावना है, वह इस समय अजरबैजान में पुलिस की हिरासत में है।
बताया जा रहा है कि सचिन को अजरबैजान में स्थानीय अधिकारियों ने हिरासत में लिया था वह पिछले अप्रैल में फर्जी पासपोर्ट पर भारत से भाग गया था पुलिस ने कहा कि उसके चचेरे भाई अनमोल बिश्नोई को 2022 में केन्या में हिरासत में लेने की खबरें थीं. लेकिन उसे कथित तौर पर इस साल अमेरिका में पंजाबी गायक करण औजला और शैरी मान के साथ पार्टी करते देखा गया था।