साउथ इंडस्ट्री से एक बुरी खबर:दिग्गज कन्नड़ अभिनेता कृष्णा जी राव का निधन
चंडीगढ़, 8 दिसंबर (विश्व वार्ता)केजीएफ फेम कृष्णा जी राव पिछले कई दिनों से जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहे थे। बुधवार को आखिर वह इस जंग को हार गए। बेंगलुरू के अस्पताल में कृष्णा जी राव का निधन हो गया है। उनके जाने से मनोरंजन जगत में शोक की लहर है। वह जाने माने कलाकार रहे हैं जो पिछले कई सालों से साउथ इंडस्ट्री में काम कर रहे थे। 70 साल के कृष्णा जी राव ने केजीएफ में मुख्य किरदार को निभाया था और इस फिल्म के बाद वह करीब 30 फिल्मों में दिखाए दिए थे।