सरदार सुखबीर सिंह बादल द्वारा भाजपा के अबोहर के विधायक अश्विनी नारंग पर हुए हिंसक हमले की निंदा
कहा कि एक निर्वाचित प्रतिनिधि की गरिमा की रक्षा करने में विफल रहने पर जिम्मेदारी तय करने के लिए घटना की निष्पक्ष जांच की मांग की
चंडीगढ़/27मार्च: शिरोमणी अकाली दल ने आज भारतीय जनता पार्टी के विधायक अश्विनी नारंग पर हुए हिंसक हमले को निंदनीय बताया तथा एक निर्वाचित प्रतिनिधि की गरीमा की रक्षा में राज्य पुलिस की नाकामी की जिम्मेदारी तय करने के लिए घटना की निष्पक्ष जांच मांगी।
भाजपा विधायक पर हमले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए अकाली दल अध्यक्ष ने सभी से संयम रखने की तथा राज्य में शांति तथा साम्प्रदायिक सौहार्द भंग न करने की अपील की है। उन्होने राज्य पुलिस को अपना कर्तव्य निभाने में विफल रहने के लिए आलोचना की, क्योंकि जहां तक कानून व्यवस्था बनाए रखने का संबंध है, कांग्रेस सरकार बुरी तरह विफल रही है।
सरदार सुखबीर सिंह बादल ने जोर देकर कहा कि सभ्य समाज में हिंसा की कोई जगह नही है तथा इस तरह के कृत्य से केवल किसान आंदोलन को कमजोर करने का काम करेंगे। सरदार बादल ने कहा कि शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन को सुनिश्चित करना चाहिए। जिस तरह से मलोट में विरोध पूरी तरह से नियंत्रण से बाहर हो गया, यह स्वीकार्य नही है। उन्होने कहा कि एक साथ सभी को विचार रखने का सभी को अधिकार है लेकिन किसी की भावना आहत नही होनी चाहिए।
सरदार बादल ने केंद्र सरकार तथा पंजाब सरकार दोनों से कहा कि किसानों की भावनाओं को सुनने तथा तीनों खेती कानूनों को रद्द करने के केंद्र के इंकार से राज्य में तनावपूर्ण हालात को रोकने के लिए जरूरी कदम उठाए जाने चाहिए।