सडक़ पर दौडती मौत: मोहाली मे गुरुद्वारा साहिब में माथा टेकने जा रहीं दो महिलाओं की सडक़ हादसे में मौत
चंडीगढ, 11 दिसंबर (विश्ववार्ता) दिन प्रतिदिन बढते सडक़ हादसो के कारण देश मे हजारो लोग मौत के मुंह मे समा जाते है लेकिन सडक़ पर बेपरवाही से चलते वाहन, ओवर स्पीड तो कही एक दूसरे से आगे निकलने की कोशिश मे लगातार हादसे हो रहे है ताजा मामला पंजाब के मोहाली जिले के गांव सोलखीयां साहिब के गुरुद्वारा साहिब में माथा टेकने जा रहीं दो महिलाओं की सडक़ हादसे में मौत हो गई। इस संबंध में पुलिस कानूनी कार्रवाई कर रही है। जानकारी के अनुसार शहर निवासी कुलवीर कौर (35) और उनकी माता कमलजीत कौर (60 ) गुरुद्वारा बाबा दीप सिंह सोलखियां साहिब में माथा टेकने जा रही थीं कि गांव चकला के पास एक अज्ञात वाहन ने उनके स्कूटर को टक्कर मार दी और दोनों को बुरी तरह से कुचल दिया। इस कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने दोनों शव कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। हादसे में टक्कर मारने वाला वाहन टिप्पर बताया जा रहा है। इस संबंध में पुलिस अज्ञात टिप्पर और चालक की तलाश कर रही है। मां और बेटी लंबे समय से खालसा स्कूल के पास स्थित कॉलोनी में रह रही थीं।