संसद सत्र से पहले एक्शन में कांग्रेस, यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) पर आज होगी संसदीय समिति की बैठक
चंडीगढ़, 1 जुलाई (विश्ववार्ता) :यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) को लेकर केंद्र सरकार पूरी तरह से एक्शन मोड में आ गई है। वहीं कांग्रेस की संसदीय समिति आज 10 जनपथ पर शाम 5 बजे सोनिया गांधी की अध्यक्षता में बैठक करेगी। सरकार जुलाई से शुरू होने वाले मानसून सत्र में ही इसे पेश कर सकती है। संसद की एक स्थायी समिति ने समान नागरिक संहिता के मुद्दे पर अलग-अलग पक्षों और हितधारकों के विचार मांगने के लिए लॉ पैनल की ओर से जारी नोटिस कर 3 जुलाई को लॉ कमीशन और कानून मंत्रालय के प्रतिनिधियों को चर्चा के लिए बुलाया है।