संसद के पांच दिवसीय विशेष सत्र का आगाज आज से
आजादी के बाद 75 साल की उपलब्धियों पर होगी चर्चा
बस इंतजार करें और संसद में चर्चा का परिणाम देखें : देवगौड़ा
चंडीगढ,18 सितंबर (विश्ववार्ता) संसद के पांच दिवसीय विशेष सत्र का आगाज आज से होने जा रहा है। संसद के पहले दिन की कार्यवाही पुराने संसद भवन से चलेगी जबकि अगले दिन की कार्यवाही नए संसद भवन में होगी। सरकार ने विशेष सत्र को लेकर अहम तैयारियां की हैं। पांच दिवसीय विशेष सत्र के पहले दिन संसद की 75 साल की यात्रा पर चर्चा की जाएगी।
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और जदएस नेता एचडी देवगौड़ा ने कहा कि मैं संसद सत्र में हिस्सा लेने आया हूं। बस इंतजार करें और संसद में चर्चा का परिणाम देखें। मैं अब क्यों खुलासा करूं, मैं संसद में क्या कहना चाहूंगा? दिग्गज नेता के इस बयान ने राजनीतिक हलकों और जनता के बीच व्यापक उत्सुकता पैदा कर दी है।