श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ने बॉर्डर पर फायरिंग में मारे गए युवा किसान शुभकरण की मौत पर जाहिर किया दुख
चंडीगढ, 22 फरवरी (विश्ववार्ता) श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह ने खनौरी बॉर्डर पर फायरिंग में मारे गए युवा किसान शुभकरण की मौत पर दुख जाहिर किया है। ज्ञानी रघबीर सिंह ने इस पूरे घटनाक्रम की तुलना अंग्रेजों द्वारा जलियांवाला बाग में भारतीयों पर किए गए जुल्म से की है। उन्होंने कहा कि ये घटना लोकतांत्रिक देश में होना निंदनीय है।