एक साथ मिले 42 कोरोना मरीज
चंडीगढ,(विश्ववार्ता): पंजाब मे कोरोना का कहर और रफ्तार ने सभी के अंदर डर व खौफ का माहौल बना दिया है। श्री मुक्कुसर साहिब मे आज एक साथ रिकार्ड 42 कोरोना मरीज मिलने से पूरे सूबे मे हडकंप मच गया है। इसकी पृष्टि सिविल सर्जन ने की है।