शुरूआती झटको से उबरतेे हुए धीरे धीरे लक्ष्य की तरफ बढती राहुल व सर जडेजा की जोडी

22
Advertisement

शुरूआती झटको से उबरतेे हुए धीरे धीरे लक्ष्य की तरफ बढती राहुल व सर जडेजा की जोडी

जानिये 36 ओवर के भारत का स्कोर
चंडीगढ़, 17 मार्च (विश्व वार्ता): ऑस्ट्रेलिया ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में चल रहे पहले वनडे में भारत को 189 रनों के लक्ष्य के जबाव मे भारत की हालत पतली हो गई है। लेकिन शुरूआती झटको से उबारते हुए राहुल व सर जडेजा की जोडी लक्ष्य की तरफ बढ रही है। भारत ने 37 ओवर में पांच विकेट पर 173 रन बना लिए हैं। केएल राहुल और रवींद्र जडेजा क्रीज पर हैं। दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है।

केएल राहुल करियर का 13वां अर्धशतक पूरा कर चुके हैं। हार्दिक पंड्या 25 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें मार्कस स्टोइनिस ने कैमरून ग्रीन के हाथों कैच कराया। यह स्टोइनिस का दूसरा विकेट है। मार्कस ने इशान किशन को आउट किया था। स्टोइनिस के अलावा मिचेल स्टार्क ने 3 विकेट झटके। उन्होने विराट कोहली, सूर्यकुमार और शुभमन गिल को आउट किया।

Advertisement